रांची : बिरसा मुंडा फन पार्क, रिलेशंस एवं नृत्य स्पर्श डांस स्टूडियो के संयुक्त तत्वावधान में जेल मोड़ स्थित बिरसा मुंडा फन पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम “सवारियां”का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नृत्य स्पर्श स्टूडियो के बच्चों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और एक से एक बढ़कर नृत्य प्रस्तुत कर अद्भुत समा बांधा।
बच्चों का हुनर दिखाने का इससे अच्छा मौका कुछ भी नहीं था। बच्चों के नृत्य से उनके अभिभावक गण भी काफी उत्साहित दिखे।
इस अवसर पर सब जूनियर किड्स का शानदार प्रदर्शन रहा। स्नेहा नायक कि कोरियोग्राफी में अध्ययन चौधरी, ख्याति मौर्य,जानवी सिंह, जयदित्य सिंह, अद्विका केरकेट्टा, आरोही, तेजस्वी कुजूर, यशवी राज, अ नायिका राज , अभिलाषा कुमारी ने स्वीटी तेरा ड्रामा और अंगारों गाने पर शानदार प्रस्तुति दी।
वहीं जूनियर इंटरमीडिएट किड्स का शानदार प्रदर्शन रहा जिसमें राजा नायक की कोरियोग्राफी में अनुष्का गुप्ता, आरोही श्रीवास्तव, काव्या गुप्ता, सौम्या वर्मा, अध्या चौधरी, अंशिका कुमारी, अंशिका भगत, अराध्या सिंह, वैष्णवी श्रेष्ठ, श।श्वत गांगुली ने उड़ी उड़ी जाए और दावड़ी गाने पर शानदार प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी राज कुमार पोद्दार , अन्नू पोद्दार, डॉ अनिल कुमार, नृत्य स्पर्श डांस स्टूडियो कि निर्देशिका वसुंधरा प्रसाद, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, जेल पार्क के संचालक आर्यन चोपड़ा आदि कई अतिथियों ने संयुक्त रूप से सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बिरसा मुंडा फन पार्क एवं रेमेडी हेल्थ केयर के संयुक्त तत्वावधान में पार्क परिसर में डॉ प्रमोद कुमार के नेतृत्व में निःशुल्क हृदय, बल्ड प्रेशर, थायराइड,मधुमेह संबंधित शिविर लगाया गया। जिसमें सैकड़ों पार्क के सैलानियों की जाँच की गई साथ ही साथ उन्हें उचित प्रारमर्स भी दी गई।
इस अवसर पर अमित कुमार, मनी कच्छप, अदिति कुमारी, सूरज कुमार यादव, पवन ठाकुर, आशीष रौशन आदि कई लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कुंदन सोनी, अभिषेक कुमार, निरंजन राम,दीपक कुमार, सूरज कुमार, अभिषेक कुमार, मुन्ना दास, राधे भट्ट, नरसिमा, इम्तियाज शेख आदि कई उपस्थित थे।
Leave a comment