संतोष कॉलेज का टीचर्स ट्रेंनिंग एंड एजुकेशन की आइक्यूएसी एवं खेल विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दो दिवसीय महिला खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें निर्मला कॉलेज, बेथेसदा कॉलेज, एस एस मेमोरियल कॉलेज, राम लखन सिंह यादव कॉलेज, बिरसा कॉलेज, संतोष इंटर कॉलेज, सेंटर फॉर बायोइनफॉर्मेटिक्स पॉलिटेक्निक कॉलेज, संतोष कॉलेज ऑफ नर्सिंग, संतोष कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग एंड एजुकेशन की छात्राओं ने भाग लिया।
मौके पर वॉलीबॉल, कबड्डी व खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने खेलो इंडिया थीम सोंग की सामूहिक प्रस्तुति दी एवं अपने दल के साथ मार्च पास्ट किया।
प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी भेंट किया गया।
इस अवसर पर एस एस मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
सम्मानित अतिथि के रूप में सिएटल अमेरिका से डॉ ऐश्वर्या, डॉ विकास एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ गौरव उपस्थित थे।
संस्थान की एकेडमिक डायरेक्टर डॉ अदिति, प्राचार्या डॉ शुभ्रा ठाकुर, कुमार विशाल, रूथ कुमकुल, निभा कुमारी सहित विभिन्न महाविद्यालयों के खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे।
Leave a comment