रामगढ़ । रामगढ़ जिले के पतरातु पुलिस ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को कोर्ट के आदेश पर पतरातु थाना में दो दिनों का रिमांड पर लाई गई थी,पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद पुनः उसे रांची होटवार जेल भेजा गया,
बता दें अमन श्रीवास्तव के खिलाफ रामगढ़ जिले के भुरकुंडा, भदानीनगर, पतरातू, बरकाकाना सहित विभिन्न थानों में कई केस दर्ज हैं. पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद कई मामले सामने आने का आशंका जताई जा रही है।
गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी धीरेंद्र कुमार से पतरातू थाना में ही मेडिकल जांच कराई और जेल ले जाने की प्रक्रिया कर शुरू कर दी । मालूम हो कि पतरातु पुलिस गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को दो दिनों के रिमांड में लिया था। रिमांड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस ने उसे पुनः रांची होटवार जेल भेज दिया।
Leave a comment