*नगर परिषद, रामगढ़ के वाहनों पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक तेजस्विनी समूह की युवतियों को विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल कर किया गया मतदान के प्रति जागरूक*
रामगढ़: आगामी रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कोषांग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में मतदाता जागरूकता कोषांग द्वारा शुक्रवार को रामगढ़ विधानसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर परिषद, रामगढ़ के वाहनों पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को आगामी रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में तेजस्विनी समूह की युवतियों को ऑडियो/ विजुअल आदि के माध्यम से मतदान के महत्व एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया गया। इन सबके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं द्वारा लोगों को आगामी रामगढ़ विधानसभा उपनिर्वाचन 2023 की जानकारी दी गई। साथ ही सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई।
Leave a comment