रिपोर्ट मंसूर खान ब्यूरो के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़:निजी नर्सिंग होम/अस्पतालों, सिनेमा हॉल, अपार्टमेंट सहित अन्य बड़े भवनों में अकस्मात आगजनी से सुरक्षा मानक उपायों को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त, रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।*बैठक के दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे के साथ रामगढ़ जिला अंतर्गत निजी नर्सिंग होम/ अस्पतालों, सिनेमा हॉल, अपार्टमेंट सहित अन्य बड़े भवनों में आगजनी से सुरक्षा हेतु वर्तमान व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए सभी संचालकों व प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से फायर सेफ्टी नॉर्म्स का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

मौके पर उपायुक्त में अग्नि सुरक्षा पदाधिकारी से वर्तमान में उपरोक्त जगहों/ भवनों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित एनओसी व फायर सेफ्टी ऑडिट आदि की जानकारी लेते हुए औचक जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने सभी संचालकों व प्रतिनिधियों को भवनों आदि में हाइड्रेटर, स्प्रिंकलर आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखने, फायर एक्सटिंग्विशर को नियमित रिफिल कराने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों व संचालकों को उनके उनके भवनों में आकस्मिक परिस्थिति में एग्जिट प्वाइंट की अनिवार्य रूप से व्यवस्था करने व पर्याप्त साइनेज के माध्यम से लोगों को इसके प्रति जानकारी देने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे ने सभी संचालकों व प्रबंधकों को उनके-उनके भवनों में कंट्रोल रूम का गठन करने एवं फायर सेफ्टी अलार्म सहित अन्य किसी भी प्रकार के आकस्मिक परिस्थिति को कंट्रोल रूम से मॉनिटर करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने सभी को अग्नि सुरक्षा पदाधिकारी के साथ समन्वय करते हुए उनके उनके संस्थानों/भवनों में कर्मियों को चिन्हित करने एवं उनके लिए फायर सेफ्टी प्रशिक्षण का आयोजन/मॉक ड्रिल कर किसी भी प्रकार की आकस्मिक परिस्थिति के दौरान कार्य करने के संबंध में जानकारी देने का निर्देश दिया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सभी संचालकों व प्रतिनिधियों को फायर सेफ्टी नॉर्म्स की अवमानना करने पर किए जाने वाले कानूनी कार्रवाई के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
Leave a comment