रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सयाल पोस्ट आफिस क्लोनी स्थित एक अवैध कोयला लदा jh02aw7517 मारुति वैन को भुरकुंडा पुलिस ने सड़क दुघर्टना कर भागने के दौरान धरदबोचा।

जानकारी अनुसार आज सुबह सयाल पोस्ट आफिस क्लोनी स्थित कोयला लदा हाई स्पीड मारुति वैन जो अनियंत्रित होकर शदाब खान के घर की दीवार को क्षतिग्रस्त कर भागने के दौरान स्थानीय निवासी एवं भुरकुंडा पुलिस की तत्परता से अवैध कोयला लदा मारुति वैन को पकड़ कब्जे में लिया गया वहीं मौके देख चालक गाड़ी छोड़ घटनास्थल से फरार हो गए वहीं लोगों के बीच चर्चा का विषय है कि पकड़े गए मारुति वैन में नंबर फर्जी तरीके से लगा हुआ हैओनलाइन पोर्टल पर यह नंबर किसी विजय कुमार महतो जो कि अपाची बाईक का नंबर शो कर रही है ।
Leave a comment