
रामगढ़। खाटू श्याम धाम रामगढ़ के प्रांगण में खाटू बाबा के लिए एक भक्त में अद्भुत प्रेम देखने को मिला जिसमें युवराज कुशवाहा जो महज 16 साल होने के बावजूद अपने हाथों से 32 घंटा की मेहनत से खाटू श्याम बाबा की पेंटिग बनाई और अपना प्रेम बाबा के लिए दर्शाया। और साथ ही इस पेंटिंग को खाटु श्याम धाम मंदिर के अध्यक्ष श्री सावर मल अग्रवाल जी को सहप्रेम भेट भी किया।

समिति के अध्यक्ष युवराज कुशवाहा की उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिए। मौके लड़के के पिताजी श्री सतपाल कुशवाहा, माताजी शीला देवी और उनकी बहने अंजनी कुशवाहा, श्रद्धा कुशवाहा, धृति कुशवाहा, नितिश दांगी और श्री श्याम सेवा समिति के लोग राहुल शर्मा,रिशु अग्रवाल, इंदर अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, मनोज बंसल इत्यादि
Very nice yuvi
It is so fantastic