
नृसिंह बाबा के दरबार से शुरू हुआ यह यात्रा, भाजपा संगठन महामंत्री सहित कई सांसद ने तीर्थ यात्रियों का पाँव पखार कर यात्रा के लिए किया रवाना

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा विकास और सेवा के साथ संस्कार को महत्व देते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बुजुर्गों के तीर्थ यात्रा के सपने को साकार करने के लिए “सांसद तीर्थ दर्शन” महा अभियान की विधिवत शुरुआत रविवार को हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत खपरियावाँ स्थित भगवान नृसिंह के दरबार से किया। इस दौरान बीजेपी झारखंड प्रदेश के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, चतरा सांसद कालीचरण सिंह सहित कई विधायकों और पूर्व विधायकों की उपस्थिति में इस क्षेत्र के दो पंचायत के तीन गांवों के रहने वाले चयनित कुल 180 तीर्थ यात्रियों को चार धाम के तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया। इससे पूर्व खुद भाजपा संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और सांसद मनीष जायसवाल ने सांकेतिक रूप से तीर्थयात्रियों का पांव पखारा और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा एक जनप्रतिनिधि होने के साथ-साथ क्षेत्र के बेटा के रूप में मुझे अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद करने का अवसर प्रदान करेगी ।

प्रथम जत्थे में हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड स्थित खपरियावाँ और नवादा पंचायत के खपरियावाँ, नवादा और बनहा ग्राम के कुल 180 तीर्थयात्री रवाना हुए। सभी पित्त वस्त्र में नज़र आए। तीर्थयात्रियों से भरे बस के साथ खुद सांसद मनीष जायसवाल भी सवार होकर चौपारण तक पहुंचे जहां जगह- जगह पर लोगों ने तीर्थ यात्रियों के साथ सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान का स्वागत और सम्मान किया ।

पीएम मोदी की प्रेरणा से शुरू की सांसद तीर्थ यात्रा, ईश्वर जबतक शक्ति देगा इसे जारी रखूंगा: मनीष जायसवाल

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा स्रोत तीर्थ यात्रा की शुरुआत दर्शन को लेकर यात्रा शुरू की गई है। जिसमें सरजू नदी, संगम तट आदि स्थानों पर स्नान करने कर पुण्य प्राप्त करेंगे। जो रोस्टर के हिसाब से प्रत्येक विधानसभा में प्रखंड अंतर्गत पंचायत वार होगा। सेवाभाव के साथ राजनीति करना हमारा परम कर्तव्य है। जिसके तहत 12,653 कन्याओं के बीच लहंगा वितरण, सांसद सामूहिक विवाह उत्सव- 2025 के तहत 101 जोड़ी का सामूहिक विवाह कराया , नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र ने आयोजन और रामनवमी के दौरान सभी अखाड़ा धारियों तक पारंपरिक लाठी और तलवार पहुंचाया आदि का आयोजन कर रहा हूं जिसके लिए आप सभी कार्यकर्ताओं भरपूर का आशीर्वाद मिल रहा है और इसी कार्यकर्ताओं के बदौलत देश सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। सांसद श्री जायसवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व चल रही केंद्रीय सरकार की उपलब्धियां को भी गिनाया साथ ही कहा कि जब तक हमें ईश्वर शक्ति प्रदान करेगा तबतक ये तीर्थ दर्शन महाअभियान जारी रहेगा ।

सांसद मनीष जायसवाल का कार्य प्रेरक, अन्य सांसद विधायकों को भी लेनी चाहिए प्रेरणा: कर्मवीर सिंह

भाजपा संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि तीर्थाटन जिसके माध्यम से जा रहे हैं उनके मनोभावना को दर्शाता है जो भाजपा का मूल मंत्र है। सांसद मनीष जायसवालके द्वारा समय-समय पर विकास के साथ-साथ संस्कार कार्यक्रम भी किया जा रहे हैं। जिसके तहत 101 जोड़ी गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह, साथ ही लहंगा वितरण जैसे कार्य शामिल है जो काफी सराहनीय है। धार्मिक यात्रा मंगलमय हो, यही हमारी कामना है। श्री जायसवाल के भाँति प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के सभी सांसद व विधायक ऐसे कार्यों को प्रोत्साहित करें।

विकास के साथ संस्कार पर जोर, सांसद मनीष जायसवाल का सराहनीय पहल: आदित्य साहू

राज्य सांसद आदित्य साहू ने कहा कि समाज में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के साथ-साथ संस्कार भी पहुंच कर सभी के चेहरे पर खुशी प्रदान करना भाजपा का कर्तव्य है। जिसे पूरा कर मनीष जायसवाल ने सराहनीय कदम उठाया है।

वृद्धों को तीर्थाटन कराकर मनीष जायसवाल पुण्य के भागी बनें: कालीचरण सिंह
चतरा सांसद कालीचरण सिंहने कहा कि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने वृद्ध लोगों को तीर्थाटन करा कर पुण्य का जो अवसर प्राप्त किया है वह काफी सराहनीय है।
सांसद तीर्थ दर्शन कार्यक्रम भाजपा के लिए मिसाल है: प्रदीप प्रसाद
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे पार्टी के लिए मिसाल है। जिसके द्वारा सनातन धर्म को आगे बढ़ाया जा सकता है जो सांसद का सराहनीय कदम है। जिसको लेकर प्रसन्नतापूर्वक उद्बोधन का अवसर प्राप्त हुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. के.पी. शर्मा ने भी लोगों को संबोधित किया और तीर्थ यात्रा के पौराणिक काल से लेकर वर्तमान समय के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद मनीष जायसवाल ने और मंच संचालन भाजपा किसान मोर्चा के हजारीबाग जिला अध्यक्ष इंद्र नारायण कुशवाहा ने किया।
कार्यक्रम का आगाज स्वस्तिन पाठ और भजन गायन से हुआ
कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत
स्वस्तिन पाठ के वाचन से हुआ। इसे नृसिंह स्थान मंदिर के पुजारी समूह से जुड़े मुरारी प्रसाद मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा और विपुल मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से वचन किया गया। जिसके बाद कटकमदाग प्रखंड के ही ग्राम बेस निवासी एंजेल हाई स्कूल की एक नन्ही बच्ची दित्या कुमारी द्वारा भजन भारत का बच्चा बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा…के गायन के साथ किया गया। जिसके पश्चात आयोजन समिति द्वारा आगंतुक अतिथियों को पौधा, श्रीफल और अंग- वस्त्र भेंटकर एवं नृसिंह स्थान मंदिर समिति द्वारा बाबा नृसिंह का तस्वीर और अंगवस्त्र भेंटकर मंच पर भव्य स्वागत किया गया। मंच पर आने के क्रम में तासे के तड़तड़ाहट के गूंज के साथ महिला बहनों द्वारा अतिथियों का तिलक- चंदन लगाकर और पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया ।
तीर्थ यात्रियों के स्वागत और सम्मान में उमड़ा जनसैलाब
सांसद तीर्थ दर्शन महा अभियान के विधिवत् शुरुआत सह प्रथम जत्थे के रवानगी के अवसर पर बाबा नरसिंह के दरबार में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कोने-कोने से हजारों लोगों का जनसैलाब उमड़ा। पूर्व निर्धारित समय से पहले ही लोग यहां आकर इस अभूतपूर्व कार्यक्रम के लिए लालहित दिखे। हजारों लोगों ने पहुंचकर जहां सांसद मनीष जायसवाल के इस अनूठी पहल की सराहना की वहीं तीर्थ यात्रियों के प्रति भी अपनी आस्था प्रकट किया ।
तीर्थ यात्रियों के सम्मान में इंद्रदेव भी हुए खुश, बस में बैठते वक्त खूब हुई बारिश
सांसद तीर्थ दर्शन महा अभियान की शुरुआत के पश्चात तीर्थ यात्रियों के द्वारा भगवान नृसिंह का आशीर्वाद प्राप्तकर बस में बैठते ही इंद्रदेव भी प्रसन्न होते और झमाझम बारिश शुरू हो गई। जबकि करीब ढाई घंटे तक चले इस कार्यक्रम के बीच मौसम सामान्य रहा ।
तीर्थयात्रियों के सुविधा और सुरक्षा का रखा गया है पूरा ख़्याल
यह 5 दिवसीय यात्रा होगी, जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज (संगम) और विंध्याचल के धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालु पूजा-अर्चना करेंगे। उन्हें गंगा और सरयू नदी में पावन स्नान के साथ महाआरती का भी दुर्लभ दर्शन करने का अवसर मिलेगा। सांसद ने आश्वस्त किया कि यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों की सुख-सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। प्रत्येक बस में लगभग 65 लोग है जिनमें 60 तीर्थयात्री और उनकी सेवा व हिफाजत के लिए संबंधित पंचायत के पांच भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं। यह यात्रा पंचायत-वार आयोजित की जा रही है। यात्रियों के भोजन, पूजन- सामग्री और पूजन के दौरान दिए जाने वाले दक्षिणा को छोड़कर यात्रा का सारा खर्च सांसद की ओर से वहन किया जाएगा। यात्रा में शामिल सभी 108 तीर्थ यात्रियों को को यात्रा के पूर्व सांसद मनीष जायसवाल की और से एक कपड़े का थैला, अल्पाहार, पानी की बोतल, डेंटल किट और एक विशेष आई-कार्ड दिया गया, जिसमें उनका पूरा नाम, पता और हेल्पलाइन नंबर अंकित है। बसों में मेडिकल किट की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है साथ ही रास्ते में किसी की तबियत खराब हुई तो उसके लिए मेडिकल पॉइंट्स चिन्हित किए गए है। इसके अतिरिक्त यात्रा की सुखद स्मृति के लिए राम मंदिर के साथ उनकी तस्वीर से युक्त एक आकर्षक तस्वीर भी भेंट की जा रही है। संबंधित पंचायत के शक्ति केंद्र के कार्यकर्ता इस यात्रा में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
मौके पर ये गणमान्य लोग रहें मौजूद
उक्त अवसर पर विशेषरूप से भाजपा संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह, सांसद राज्यसभा आदित्य साहू , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, बरही विधायक मनोज कुमार यादव, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो, सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास, पूर्व विधायक सह पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, बीजेपी प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय बीजेपी प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, बीजेपी प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, बीजेपी प्रदेश मंत्री
सरोज सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी, हजारीबाग के जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक आयोग कमाल खान, पूर्व सदस्य महिला आयोग उषा पाण्डेय,
हजारीबाग जिला बीजेपी अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, आजसू पार्टी के रामगढ़ जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, आजसू पार्टी के हजारीबाग जिला अध्यक्ष परमेश्वर महतो, वरिष्ठ नेता के.पी. शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य के.पी. ओझा, सुदेश चंद्रवंशी,अनिल मिश्रा, हरीश श्रीवास्तव ,डॉ.संजय सिंह, रंजीत सिन्हा, कुंटू बाबू, राधेश्याम अग्रवाल, अशोक यादव, टुन्नु गोप, शिवशंकर गुप्ता, अमरेंद्र गुप्ता, चंद्रशेखर चौधरी, सुमन कुमार, राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, जिला पदाधिकारी रेणुका साहू ,दामोदर सिंह ,रमेश ठाकुर, रंजन फौजी ,जयनारायण प्रसाद ,अरविंद सिकरवार, कुणाल किशोर दुबे, विजय जायसवाल, राजू चतुर्वेदी, रंजीत पांडे, कुंवर मनोज, सिंह ,टोनी जैन, जुगनू सिंह, मनोरमा राणा, राजकरण पाण्डेय, अजीत चंद्रवंशी, महेंद्र राम बिहारी, रमेश हेंब्रम, इंद्र नारायण कुशवाहा ,महेंद्र बिहारी, मनोरमा राणा, शिवशंकर लाल गुप्ता, अरुण राणा, दिनेश सिंह राठौड़, अजय कुमार साहू, किशोरी राणा, बालदेव बाबू, बंटी मोदी, उमेश दांगी, मुनींद्र शर्मा, सांसद पुत्र करण जायसवाल सहित हजारीबाग और रामगढ़ जिले के भाजपा कार्यकर्ता, पूरे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र सभी सांसद प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहें ।
Leave a comment