झारखंडब्रेकिंगरांची

रांची वासियों को कल मिलेगा फ्लाइओवर का तोहफा

Share
Share
Khabar365news

रांची : 03 जुलाई को रातू रोड में नवनिर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर के होने वाले लोकार्पण को लेकर रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ के द्वारा आज अपने केंद्रीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस दौरान रांची के विधायक सीपी सिंह और हटिया के विधायक नवीन जायसवाल भी उपस्थित रहे।
संजय सेठ ने इस दौरान कहा कि रांची में एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण एक सपना के पूरा होने जैसा है। रातू रोड सहित रांचीवासियों का यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पूरा कर दिया है। अब यह रांचीवासियों की जिम्मेदारी है कि इस कॉरिडोर को स्वच्छ और सुंदर बना कर रखें। उन्होंने कार्यकर्ताओं और नागरिकों से अनुरोध किया है कि 558 करोड़ रुपये की लागत से मिले इस सौगात के लोकार्पण के अवसर पर नितिन गडकरी का ऐतिहासिक अभिनंदन करें। सेठ ने कहा कि ओटीसी ग्राउंड में 11 बजे आयोजित लोकार्पण समारोह और सभा में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुँचें। 

उन्होंने कहा कि “झारखंड के नगर निकायों में बिजली पर पांच फ़ीसदी सरचार्ज का प्रस्ताव तैयार करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। झारखंड में तो ऐसा लग रहा है जैसे सरकार नगर निकायों से सिर्फ वसूली की मुहिम चला रही है। एक तरफ नगर निगम ने 39 करोड़ रूपया होल्डिंग टैक्स हासिल कर लिया है और दूसरी तरफ फिर से पांच फ़ीसदी सरचार्ज लेने की तैयारी है”। सेठ ने कहा कि “यह समझ से परे है कि आखिर सरकार जनता से सिर्फ वसूली क्यों करना चाहती है? प्रशासनिक अधिकारी कभी इन मुद्दों पर क्यों नहीं सोचते? बरसात की पहली बारिश में ही रांची की जो स्थिति हुई वह पूरे राज्य ने देखा। आज भी रांची के कई मोहल्ले में पानी जमा है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। सड़क सुरंगनुमा हो चुकी है। हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। हर मोहल्ले में पाइप बिछाने के नाम पर गड्ढे खोद दिए गए हैं। नागरिकों को नगर निकाय क्षेत्र के नाम पर कोई सुविधा मयस्सर नहीं कराई जा रही है। राजधानी की इस बदतर स्थिति का जिम्मेदार पूरी तरह से नगर निगम है। इन सब चीजों में सुधार की बजाय सिर्फ वसूली पर ध्यान देना जनता का शोषण है। अविलंब शासन-प्रशासन बिजली सरचार्ज के इस प्रस्ताव को वापस ले। और जनहित के कार्यों पर ध्यान लगाए”। 

इस दौरान विधायक सीपी सिंह ने कहा कि पाइप लगाने के नाम पर, सिवरेज ड्रेन के नाम पर सड़क को बर्बाद कर दिया गया है। विधानसभा में सवाल उठाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। वही नवीन जायसवाल ने कहा कि “वर्षों से रातू रोड के लोग जाम से जूझ रहे थे, नितिन गडकरी जी के आशीर्वाद से जाम मुक्त रांची और रातू रोड होगा। राज्य सरकार ने रांची शहर के लोगों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है। नगर निगम नरक निगम में तब्दील हो चुका है”। 

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  







Related Articles
झारखंडब्रेकिंग

पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने इलाजरत गुरुजी शिबू सोरेन से दिल्ली में की मुलाकात

Khabar365newsगुरुजी झारखंड आंदोलन के पुरोधा, उनके आंदोलनकारी छवि से मुझे भी मिली...

झारखंडब्रेकिंग

मोहर्रम को लेकर पतरातू थाना में शांति समिति की हुई बैठक, अमन व चैन से मुहर्रम मनाने का निर्णय

Khabar365newsरिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु मुस्लिम धर्मालंबियों का पर्व मुहर्रम मनाये...

झारखंडब्रेकिंग

जगन्नाथपुर मेला क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया

Khabar365newsसंतोष कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग एंड एजुकेशन, स्नेहकुल पब्लिक हाई स्कूल एवं...

बिहारब्रेकिंग

राजनाथ सिंह पहुंचे पटना, BJP की कार्यसमिति बैठक में करेंगे चुनावी चर्चा

Khabar365newsबिहार में राजनीतिक पार्टियां चुनाव को लेकर पूर्ण रूप से सक्रिय हो...