संतोष कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग एंड एजुकेशन, स्नेहकुल पब्लिक हाई स्कूल एवं संतोष इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में जगन्नाथपुर मेला क्षेत्र में नशा मुक्त झारखंड के लिए नुक्कड़ नाटक व जागरूकता रैली निकाली गई।
प्रशिक्षु शिक्षकों ने मेला में आए लोगों को नशा न करने का संदेश दिया। आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा के दुष्प्रभाव को दर्शाया गया। परिवार व समाज को खुशहाल बनाने के लिए नशा से परहेज की बात कही गई।
शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने स्लोगन युक्त तख्तियों की सहायता से पूरे मेला क्षेत्र में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता रैली निकाली।
मौके पर डॉ अनीता मिश्रा, डॉ शोभा सिंह, डॉ भावना झा, डॉ अमृता पांडे खुशबू कुमारी, दिवाकर कुमार, अभिषेक कुमार सहित सभी व्याख्याता गण एवं प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a comment