पिस्का मोड़ स्थित टंगरा टोली में बना राजकीय उत्क्रमित विद्यालय जो पिछले 15-20 सालों से बनकर तैयार था और जर्जर स्थिति में पड़ा हुआ था शिक्षा विभाग की कोई देखरेख नहीं होने की वजह से आज या बिल्डिंग धराशाई हो गया जिसमेंo एक व्यक्ति की मौके पर बिल्डिंग में दबने से हो गई है दो लोगों को अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया है मौके पर प्रशासन पहुंची हुई है रेस्क्यू कार्य लगा हुआ है l
Leave a comment