JPSC की परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाली दिव्या भगत और विद्या भगत को राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सम्मानित किया है। चान्हो प्रखंड के पतरातु पंचायत स्थित महुआ टोली गांव के घुमकुड़िया में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। JPSC की परीक्षा में विद्या भगत 309वां, जबकि दिव्या भगत ने 312वां स्थान हासिल किया है।
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस मौके पर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेटियां रोज नया इतिहास रच रहीं हैं। इसी कड़ी में कल तक गुमनामी में भविष्य को लेकर संघर्ष कर रहीं चान्हो की दो बेटियां, अब अफसर बेटियां कहलाएंगी। दोनों बेटियों पर आदिवासी समाज को नाज है। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि लगातार प्रेरणादायक सफलता की कहानियां सामने आ रही है। अभाव में भी अपने लक्ष्य को पाने का जज्बा भविष्य की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणाश्रोत है। कड़े परिश्रम, लगन, अनुशासन, त्याग और संघर्ष के बदौलत ये कामयाबी हासिल हुई है। उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आदिवासी परिवार की ये दोनों अफसर बेटियां अपने काम के दम पर अपना नाम रौशन करेंगी।
इस मौके पर दिव्या और विद्या भगत काफी खुश नजर आई। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को दोनों बहनों ने अपना प्रेरणाश्रोत बताया। साथ ही कहा कि उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने कहा कि BDO बनना सपना था और आज वो साकार हुआ है। गांव में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों से उम्मीद है कि वो भी एक दिन प्रशासनिक सेवा में आएं और बड़े पदों पर आसीन हो।
Leave a comment