रांची : रांची के नामकुम में रेलवे क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति का शव बरामद होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान हदीस अंसारी रूप में की गई है जो कि पलामू जिले के तरहसी का निवासी था। बताया जा रहा है कि हदीस अंसारी रांची में रहकर श्री साईं बस में खलासी का काम करता था। और बुधवार की रात बस स्टैंड पर बस में सोया हुआ था। अचानक सुबह उसकी बॉडी संदिग्ध हालत में नामकुम के रेलवे क्रॉसिंग के पास मिली।
शव मिलने की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा नामकुम थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और गहन जांच में जुट गई। पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है पंचनामे की रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा। वहीं पुलिस बस चालक और अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है। और घटना की जानकारी भी परिजनों को देदी गई है।
Leave a comment