लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तासू गांव में शुक्रवार सुबह जंगली हाथियों ने भारी उत्पात मचाया। हाथियों के एक झुंड ने गांव के एक व्यक्ति पर हमला कर उसकी जान ले ली। मृतक की पहचान 40 वर्षीय विनय भुइयां के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, विनय अपनी पत्नी ननकी देवी के साथ सड़क किनारे एक सरकारी आवास का निर्माण करा रहे थे। निर्माण स्थल के पास ही उन्होंने अस्थायी रूप से एक झोपड़ी बनाई थी, जहां वह सो रहे थे। इसी दौरान करीब 12 से 13 जंगली हाथियों का झुंड वहां आ धमका और झोपड़ी को तोड़ते हुए विनय को सूंड में लपेटकर कुछ दूर फेंक दिया। इस हमले में विनय की कमर गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल अवस्था में उन्हें तुरंत इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के रेंजर नंदकुमार महतो मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक की पत्नी को तत्काल राहत स्वरूप 40 हजार रुपये की सहायता राशि दी। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें और 60 हजार रुपये तथा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद तीन लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही गई है।
रेंजर नंदकुमार महतो ने यह भी जानकारी दी कि मृतक विनय झोपड़ी में अवैध रूप से शराब बनाकर बेचता था। संभावना है कि शराब की गंध से आकर्षित होकर हाथियों का झुंड वहां पहुंचा था। फिलहाल वन विभाग द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Leave a comment