रामगढ़ ब्यूरो मंसूर खान
रामगढ़ । रामगढ़ जिले के भुरकुंडा पुलिस ने सीसीएल सौंदा में गोलीबारी करने में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया, बता दें कि राहुल दूबे गैंग द्वारा सीसीएल सौदा भुरकुंडा में 29 अगस्त को फायरिंग करने वाले एक अपराधी को भुरकुंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। ज्ञात हो कि 29अगस्त को सीसीएल सौंदा स्थित ठेकेदार पप्पू जैन के क्रेशर में अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाया था। यह घटना रंगदारी के लिए दवाब बनाने के लिए की गई थी। वहीं घटना स्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा गया था जिसमें राहुल दुबे गैंग की ओर इशारा किया गया था। पुलिस द्वारा लागतार खोजबीन अभियान चला रही थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस ओपी क्षेत्र की नाकेबंदी कर सघन तलाशी अभियान चला रही थी जिसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
Leave a comment