
60,000 किलो जावा महुआ और 5,000 लीटर महुआ शराब नष्ट, कई उपकरण जब्त
हजारीबाग:
07 सितम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय हजारीबाग के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में बड़ी सफलता मिली। ग्राम-भगहर भंडार एवं आसपास के जंगली क्षेत्रों में पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध महुआ व शराब को नष्ट किया।

इस अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय के निर्देशन में किया गया, जिसमें बरही अंचल, चौपारण थाना और वन विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। छापेमारी में 02 JCB मशीनों का उपयोग कर अवैध शराब के गढ़ों को ध्वस्त किया गया।
👉 छापेमारी में बरामद/नष्ट सामान:
60,000 किलो जावा महुआ
5,000 लीटर महुआ शराब
500 ड्रम
50 एल्यूमिनियम के डेगचा
शराब बनाने का उपकरण
इस अभियान के दौरान करीब 12 शराब भट्ठियां ध्वस्त की गईं, जिससे क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार को बड़ा झटका लगा है। पुलिस ने साफ किया है कि समाज को नशे की बुराई से बचाने के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

👉 छापेमारी दल में शामिल अधिकारी:
बरही अंचल के पुलिस निरीक्षक चन्द्रशेखर कुमार, चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, सब इंस्पेक्टर दिव्य प्रकाश, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, सब-इंस्पेक्टर बालदेव कुमार महतो, सब-इंस्पेक्टर कैलाश चन्द्र महतो सहित पुलिस बल व वन विभाग के कर्मी शामिल रहे।
🔹 थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी की तत्परता और नेतृत्व क्षमता इस पूरे अभियान में विशेष रूप से सराहनीय रही। उनकी सक्रियता से ही छापेमारी में सफलता हासिल हुई।
हजारीबाग पुलिस का यह अभियान अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ एक सख्त संदेश है कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Leave a comment