
रांची । आज बूटी बस्ती महतो टोला में पंचमुखी हनुमान मंदिर में भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष पायल सोनी ने अपने बेटा करण कुमार का जन्मदिन स्कूल के बच्चे एवं बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद साथ मनाई ।

पायल सोनी ने इस जन्मदिन को खास बताते हुए कहा बड़े-बड़े होटल में पार्टी देने से अच्छा है मंदिर और बस्ती में जाकर बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ जन्मदिन हम सभी को मनाना चाहिए ।

इससे हम अपने बच्चों को एक सही संस्कार के साथ-साथ अपने समाज में एक अच्छे पहल हो जन्मदिन में उपस्थित राधा देवी जयंती देवी राकेश सिंह रामोदर गीता देवी सुगन देवी जालू देवी अमेठी देवी सावित्री देवी सुशीला देवी शांति देवी गायत्री देवी पार्वती देवी प्रिया देवी के साथ-साथ सैकड़ो बच्चे एवं बुजुर्ग शामिल हुए ।
Leave a comment