
हजारीबाग।
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, हजारीबाग जिला कार्यकारिणी की बैठक नूतन नगर स्थित श्रीकांत सिन्हा के आवास पर जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य तथा जिले के 16 प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश, जिसमें सभी कार्यरत शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण करना अनिवार्य किया गया है, पर गहन चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस निर्णय से अधिकतर शिक्षक प्रभावित होंगे। आदेश के अनुसार—
दो वर्ष में टेट पास नहीं करने वाले शिक्षकों की नौकरी समाप्त हो जाएगी।
पाँच वर्ष से कम सेवा वाले शिक्षकों को प्रोन्नति हेतु टेट अनिवार्य होगा।
इस फैसले का विरोध करने के लिए संघ ने निर्णय लिया कि 18 सितंबर को प्रधानमंत्री के नाम हजारीबाग उपायुक्त को तथा 20 सितंबर को राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर करने पर भी सहमति बनी।
बैठक में संगठन चुनाव, प्रोन्नति, एमएसीपी, हिंदी टिप्पण एवं प्रारूपण, तथा मातृशक्ति को चाइल्ड केयर लीव दिए जाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर अवधेश कुमार साव, जनार्दन प्रसाद वर्मा, राजेश्वर कुमार, संजय चंद, जावेद अहमद, रंजीत वर्मा, श्रीकांत सिन्हा, किशोरी महतो, रामदुलार राम, शंकर वर्णवाल, सच्चिदानंद सिन्हा, मोहन कुमार, राजेंद्र कुमार, चिंतामणि प्रसाद, जन्मजेय सिंह, कैसर आलम, कमलेश कुमार कमल, चेतलाल राम, रियाजुद्दीन, शबान अंसारी, शंभू प्रसाद, छत्रु प्रसाद, उमेश प्रसाद, तारीक इकबाल, रजाउल हक, विनोद रंजन, विजय कुमार राणा, संजय कुमार सिंह, मोहम्मद रियाजुद्दीन, अशोक रविदास, राजकुमार प्रजापति, सुरेंद्र कुमार दास, उमेश सिंह, सरयू राम सहित कई सदस्यों ने अपने विचार रखे।
बैठक के अंत में संघ के वरिष्ठ सदस्य जितेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई। धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई।
Leave a comment