जामताड़ा जिले के महिजाम के छाताडंगाल इलाके में शनिवार रात करीब 11 बजे बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। जानकारी के अनुसार, कुछ बदमाशों ने एक युवक से जबरन तीन सौ रुपये की मांग की। युवक के इंकार करने पर उन्होंने उसे दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की। किसी तरह युवक भागकर अपने घर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद घटना ने गंभीर रूप ले लिया। बदमाशों ने युवक के पिता संजय पासवान की ऑटो रिक्शा में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पानी व बालू डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक ऑटो को काफी नुकसान हो चुका था।
संजय पासवान ने बताया कि वे हांडीपाड़ा निवासी अरुण कुमार सिंह की ऑटो रिक्शा किराए पर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इस घटना में करीब 20 हजार रुपये की क्षति हुई है। संजय पासवान ने हांडीपाड़ा के छोटू हांडी और पोखरतल्ला के पिंटू साव पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Leave a comment