
नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति श्याम नगर भूली के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विधिवत अष्टमी का भोग वितरण कर सेवा भाव कार्य को पूरा किया। भूली ए ब्लॉक आने जाने वाले श्रद्धांलुओं को भोग में खीर पुड़ी की प्राप्ति हुई। महा अष्टमी का भोग ग्रहण कर भक्तो के बिच खुशी का माहौल दिखा।नेताजी सुभाष चंद्र बोस समित यूँही हर वर्ष अपनी यह भक्ति भाव श्रद्धांलुओं के बिच लेकर आते रहेंगे।माता से बस यही केहना है की सभी लोग आपस में मिला जुलकर रहे, सबो का बिच भायचारा बानी रहे साथ साथ ही हमारे संस्था के आपकी दृस्टि बनी रहे।

संस्था के अध्यक्ष श्री राकेश कांति विस्वास ने कहाँ की हमलोग सामाजिक कार्य के साथ साथ इसी प्रकार अपना कार्य करते रहेंगे। और मै अपनी पूरी टीम से ek बात कहना चाहता हूँ की आप सब यूँही सहयोग करते रहे और संस्था को और भी ऊचाई तक पहुंचाने में मदद करें। भोग वितरण कार्य में जो भी जिसके द्वारा सहयोग किया गया उन्हें तहे दिल से धन्यवाद।

महा अष्टमी भोग वितरण कार्य के बारे में नीलकमल खावस ने यह जानकारी दी की यह कार्य हमेशा यूँही चलते रहेगा। साथ ही यह संस्था जरुरतमंदो के लिए हमेसा आगे रहती है। इस संस्था की यह खूबी है की संस्था में एकजुटता दिखती है।आज इस कार्य में नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति के अध्यक्ष श्री राकेश कांति विश्वास संयोजक श्री राजेंद्र प्रसाद साहू सचिव श्री दिलबाग सिंह, रमेश यादव,त्रिभुवन जी,प्रदीप श्रीवास्तव,पूर्णिमा विश्वास इंदु देवी, मंजू देवी, अमीषा कुमारी, काजल कुमारी,अमन कुमार, सोनू कुमार प्रदीप बाउरी, गौरव मुखर्जी, और सभी कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

Leave a comment