हजारीबाग : हजारीबाग के लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में जेल आईजी ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के तहत एक जेलर, तीन उच्च कच्छपाल और दो कक्षपाल को सस्पेंड कर दिया है। यह सभी सरकारी कर्मी है। वहीं संविदा पर कार्यरत 6 भूत पूर्व सैनिक कक्षपाल को भी बर्खास्त कर दिया गया।
यह करवाई मंगलवार को देर शाम हुई है। बताया गया कि यह कार्रवाई जेल में अव्यवस्था फैलाने बंदियों के साथ सांठगांठ रखने और उनको सुविधा उपलब्ध कराने एवं अशोक शर्मा के मॉनिटरिंग में कार्य करने का आरोप लगा है।
कारा अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने उक्त कार्रवाई की पुष्टि की है। कहा कि एक कारापाल, तीन उच्च कक्षपाल और दो कच्छपाल को सस्पेंड किया गया है जबकि संविदा पर कार्यरत छह कक्षपाल का संविदा समाप्त कर दिया गया।
Leave a comment