हजारीबाग

चौपारण घाटी लूटकांड का पुलिस ने किया महज दो घंटे में खुलासा — तीन अपराधी गिरफ्तार, लूटी गई पिकअप वैन, ब्रेज़्ज़ा, ₹21,300 नकद और मोबाइल फोन बरामद — हजारीबाग पुलिस की बड़ी सफलता

Share
Share
Khabar365news

हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र में हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने महज दो घंटे के भीतर उद्भेदन कर अपनी त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। मामला 15 अक्टूबर की रात का है, जब वादी रुपेश कुमार (पिता- राम सजीवन राय, निवासी- समस्तीपुर, बिहार) अपनी पिकअप वैन संख्या BR 01GL-8677 में मेडिकल की दवाइयाँ लोड कर पटना से रांची जा रहे थे। लगभग रात 1 बजे जीटी रोड चौपारण घाटी पार करने के बाद सीएम होटल के पास एक काले रंग की ब्रेज़्ज़ा कार (JH02BT-7723) ने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी को रोक लिया और अज्ञात अपराधियों ने मारपीट कर ₹21,300 नकद, मोबाइल फोन और पिकअप वैन लूटकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही अजित कुमार विमल के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। मानवीय सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केवल दो घंटे में ही सरदारपुर जीटी रोड से लूट में प्रयुक्त ब्रेज़्ज़ा कार को बरामद कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर लूटी गई पिकअप वैन, नकदी, मोबाइल फोन और अन्य सामान भी बरामद किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शिवम् कुमार (20 वर्ष, चौपारण हजारीबाग), राहुल सिंह (30 वर्ष, इटखोरी चतरा) और अरविन्द चौरसिया (33 वर्ष, इटखोरी चतरा) के रूप में हुई है। इनमें राहुल सिंह के पास से ब्रेज़्ज़ा कार और ₹21,300 नगद, अरविन्द चौरसिया के पास से वादी का Oppo F25 Pro 5G मोबाइल तथा शिवम् कुमार के पास से लूटी गई पिकअप वैन बरामद की गई।

इस सफल छापामारी अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही अजित कुमार विमल, बरही अंचल के पु.नि. चंद्रशेखर कुमार, चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, अनुसंधानकर्ता श्रवण पासवान, सहायक उपनिरीक्षक रवि रंजन, जगदीश चंद्र प्रधान, बादल कुमार महतो तथा थाना रिजर्व गार्डों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई से चौपारण घाटी क्षेत्र में राहत की भावना व्याप्त है, वहीं अपराधियों में पुलिस की सक्रियता से हड़कंप मच गया है। हजारीबाग पुलिस की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि जिले में अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  







Related Articles
हजारीबाग

उप विकास आयुक्त ने किया कटकमसांडी प्रखंड का दौरा,मनरेगा,आवास एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक

Khabar365newsउप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में आज कटकमसांडी प्रखंड...