सारवां से जयप्रकाश यादव की रिपोर्ट
देवघर : देवघर सारठ मुख्य मार्ग डकाय जंगल एवं बंदाजोरी हाईस्कूल के बीच में बुधवार रात करीब 9 चोरों के द्वारा एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जे एच 15 एजी 7725 छिन ताई कर फरार होने का मामला सामने आया है वही खागां थाना क्षेत्र अंतर्गत बिराजपुर गांव के रहने वाले नागेश्वर मंडल अपने मां के साथ देवघर से अपने घर आ रहा था उसी बीच डकाय जंगल में दो पल्सर बाइक पर सवार 6 आदमी ने पिछा कर बंदाजोरी हाईस्कूल के पास रोक लिया और पिस्तौल सटा कर मोटरसाइकिल छिन लिया और बाराटांड़ चौक होते हुए सोनारयठाढी के रास्ते निकल गया जिसके बाद पिडित नागेश्वर मंडल अपने मां के साथ बाराटांड़ चौक पर पहुंचे और लोगों को जानकारी दिया जिसके बाद सारवां थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह को जानकारी दी गई
जानकारी मिलते हैं अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और छान बीन कर जगह जगह पर छापेमारी किया गया साथ ही युवा नेता चिरंजीव कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और प्रशासन का सहयोग किए एवं सोनारायठाडी थाना प्रभारी संतोष कुमार को जानकारी मिलने के बाद अपने छेत्र में छापेमारी किया गया लेकिन कहीं कुछ सुराग नहीं मिला
पीड़ित के द्वारा सारवां थाना में लिखत आवेदन दर्ज कराया गया है वहीं सारवां थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने कहा की हम अपने स्तर से खोज बीन करने में पुरी कोशिश कर रहे
वहीं लोगों स्थानीय लोगों का कहना है की डकाय जंगल से बाराटांड़ चौक तक पेट्रोलिंग गस्ती रात को बढ़ाया जाए
Leave a comment