रामगढ़ जिले के पतरातु पीवीयूएनएल स्थित सीआईएसएफ यूनिट के स्थापना दिवस में आज इकाई परेड का प्रदर्शन हुआ साथ ही सीआईएसएफ यूनिट बल के सदस्यों द्वारा रक्तदान भी किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीईओ एनटीपीसी श्री रविन्द्र कुमार उपस्थित रहे। आपको बताते चलें कि हर साल की भांति इस बार भी सीआईएसएफ यूनिट का 54वां स्थापना दिवस सफलता पूर्वक मनाया गया।

केऔसुब इकाई पीवीयूएनएल पतरातू के वरिष्ठ कमाण्डेन्ट महेश पॉवरेल एवं उप कमाण्डेन्ट बीरेन्द्र कुमार, पीवीयूएनएल प्रबंधन के विशिष्ठ अधिकारियों, स्थानिय पूलिस एवं केऔसुब के परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। उक्त कार्यक्रम के उपलक्ष में केऔसुब के 03 प्लाटुन के द्वारा परेड कमाण्डर निरीक्षक / कार्य श्री वी. के. चौधरी की अगुआई में भव्य परेड का प्रर्दशन किया गया। उक्त कार्यक्रम में केऔसुब इकाई पीवीयूएनएल पतरातू के अग्निशमन शाखा के उप कमाण्डेन्ट श्री बीरेन्द्र कुमार की अगुआई में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे रसोई घर में गैस की आग को बुझाने एवं किसी भी संयंत्र / प्रतिष्ठान में गम्भीर से गम्भीर आगजनी को रोकने का भव्य डेमो प्रस्तुत किया गया। इन सभी कार्यक्रमों में शमिल फोम की सहायता से पूरे ग्राउण्ड में भारतीय तिरंगा के भव्य झलक दिखाने का उत्कृष्ट नमूना पेश किया गया जिसे देखकर सभी दर्शक अत्यंत उत्साहित थे। उक्त कार्यक्रम का सफल पूर्वक आयोजन को मुख्य अतिथि के द्वारा सराहना व्यक्त की गई। आगे उपरोक्त समारोह के उपलक्ष में इकाई लाईन में रिम्स अस्पताल राँची की अगुआई में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें केसुब के अनेकों बल सदस्यों के द्वारा मानव सेवा भाव से रक्तदान किया गया।
Leave a comment