रामगढ़ जिले के भदानीनगर पाली स्थित आज उत्क्रमित उच्च विद्यालय पाली और जीनियस पब्लिक स्कूल पाली में बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।आपको बताते चलें कि भदानीनगर थाना प्रभारी दुर्गा शंकर मंडल के द्वारा सड़क दुघर्टना रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।विगत कुछ दिनों में रामगढ़ जिले सहित भदानीनगर ओपी क्षेत्र में लगातार सड़क दुघर्टना की सूचना प्राप्त हो रही थी जिसपर रोक लगाने का उद्देश्य से थाना प्रभारी दुर्गा शंकर मंडल ने आज सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया।

आज बृहस्पतिवार को भदानीनगर पुलिस द्वारा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाए जाने से लोग सड़क सुरक्षा ट्राफिक नियम के प्रति जागरूक हो रहें हैं । आपको बताते चलें कि थाना प्रभारी दुर्गा शंकर मंडल ने आम नागरिकों और स्कूली छात्र-छात्राओं से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सहयोग की अपील की है। लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया। वाहन चालकों, स्थानीय लोगों और छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। जिसमे ग्राम पाली उत्क्रमित उच्च विद्यालय एवं जीनियस नियूस पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को हेलमेट उपयोग मोटर वाहन अधिनियम में संशोधित धाराओं, ई-चालान के विषय में जानकारी दी। कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण हैं। छात्र लोगों को जागरूक करेंगे तो लोगों में इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ ही भदानीनगर पुलिस ने ट्राफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्पणा कुमारी। जीनियस पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक जागेश्वर बेदिया सहित शसक्त पुलिस बल उपस्थित थे।
Leave a comment