रामगढ़ जिले के सयाल दक्षिणी पंचायत सचिवालय में आज सुबह 11:00बजे से नव भारत निर्माण संघ के द्वारा नेत्र जांच शिविर लगाया गयाइस जांच शिविर का उदघाटन सयाल दक्षिणी मुखिया जगदीश कुमार साव के द्वारा किया गया l इस जांच शिविर में डॉ राजु कुमार साहु और डॉ राजेंद्र प्रसाद के द्वारा कुल 80 लोगों का जांच किया गया l जिसमें 15 लोगों को मोतियाबिंद चिन्हित किया गया जिसका ऑपरेशन ललिता नेत्रालय रामगढ़ में निःशुल्क किया जाएगा l इस जांच शिविर को सफल बनाने में नव भारत निर्माण संघ के कार्यकर्त्ता -संजय कुमार, शिव दयाल सिंह, करण कुमार, मनीष सिन्हा और पंचयात से -पंचयात समिति सदस्य -विजय साव, वार्ड सदस्य -ओम प्रकाश रजक, बिलसी देवी, डॉ महेंद्र सिंह, बालकिशोर ठाकुर, गुड़िया देवी, ने योगदान दिया l
Leave a comment