रामगढ़ जिले के पतरातु डैम चिल्ड्रेन पार्क स्थित नाविक संघ का विवाद सुलझाई गई बताते चलें कि पतरातु अंचलाधिकारी शिवशंकर पांडेय। प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिनाथ महतो। थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह के मोजुदगी में नाविक संघ का विवाद समाप्त किया गया। जिसके बाद डैम परिसर में आज से नाव का परिचालन शुरू हुआ जिसके बाद नाविक संघ और पर्यटक में खुशी है पिछले तीन महीने से सैकड़ों नाविक बेरोजगारी का तंगी झेलने को मजबूर थे। पर्यटक स्थल लेक रिसोर्ट चिल्ड्रेन पार्क बनने से पूर्व से ही बीस वर्षों से नाव परिचालन करते आ रहे हैं ताला तांड। नेतुआ मेलानी के लोग। वहीं पर्यटक विभाग जेसीडीसी द्वारा नाव परिचालन स्थल के रास्ते का गेट को वेल्डिंग कर बंद करने को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय नाराजगी जताई गई है। जिसे लेकर आज नाविक संघ ने ज़िला प्रशासन पर्यटन विभाग से गेट खोलने का गुहार लगाई है। बताते चलें कि नाव परिचालन स्थल के गेट बंद होने से घुमने आए पर्यटक दिवार फान कर आ रहें जिसमे महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस तरह दीवार फानने के दौरान लोग गिर पड़ भी रहें हैं लेकिन गनीमत है कि फिलहाल कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है। अगर विभाग द्वारा बंद गेट नहीं खोला गया तो यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। जिसका जिम्मेवारी पर्यटन विभाग की होगी।
Leave a comment