रामगढ़ जिले के पतरातू थाना अंतर्गत डीजल कॉलोनी समीप सांकूल घाट से आज पतरातु पुलिस ने अवैध बालू परिवहन करते हुए तीन बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया गया साथ ही अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।ज्ञात हो कि टीवी चैनल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा लगातार क्षेत्र में हों रहे अवैध बालू कारोबार को लेकर खबर को प्रकाशित किया जा रहा।जिसे लेकर पतरातु पुलिस अवैध बालू उत्खनन कर रहे कारोबारियों के ऊपर नकेल कसने को लेकर छापेमारी अभियान जारी है। आपको बताते चलें कि पतरातु थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ महत्वपूर्ण दामोदर घाट पर बड़े पैमाने पर हाइवा के द्वारा एक चालान पर तीन ट्रीप करने का छुपा छुपी का खेल के साथ धड़ल्ले से अवैध का बालू तस्करी करने का चर्चा का विषय बना था। जिसे लेकर पतरातु पुलिस थाना प्रभारी गौतम कुमार द्वारा अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर पूरी तरह एक्सन में दिख रही है।आज पुलिस ने डीजल क्लोनी सांकूल घाट स्थित अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है। जिसे लेकर पुलिस द्वारा खनन विभाग की ओर से मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय हो कि प्रखंड में अवैध बालू का कारोबार की जा रही है जिसे लेकर लगातार टीवी चैनल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा खबर प्रकाशित किया जा रहा। प्रखंड के कई महत्वपूर्ण नदी से अवैध बालू उठाकर दुसरे जिला व बड़े कंपनियों में भेजा जा रहा है वो भी एक चालान पर तीन ट्रीप का काला धंधे को फल फूला रहें हैं। अवैध बालू कारोबारियों द्वारा रात व दिन में अवैध बालू उठाकर भेजा जा रहा है जिसे रोकने को लेकर पतरातु पुलिस पूरी तरह से सजग है। वहीं थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया की अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा रहा।
Leave a comment