रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़: शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त सह अपर समाहर्ता रामगढ़ श्री रोबिन टोप्पो की अध्यक्षता में ई-राजस्व न्यायालय संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।**बैठक के दौरान सर्वप्रथम मैनेजर आईटी श्री वेदांत कुमार ने पीपीटी के माध्यम से उपस्थित सभी को ई-राजस्व न्यायालय के पोर्टल, पोर्टल पर आए मामलों आदि के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान श्री टोप्पो ने सभी अंचल अधिकारियों को सर्टिफिकेट वादों के निष्पादन हेतु संबंधित बैंकों के नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी सर्टिफिकेट वादों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने अन्य लंबित वादों को भी निष्पादित करने का निर्देश दिया। श्री टोप्पो ने लंबित दाखिल खारिज मामलों को भी ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया।**बैठक के दौरान श्री टोप्पो ने पार्टीशन एवं सकसेशन म्यूटेशन में बढ़ोतरी लाने के उद्देश्य से पार्टीशन व सकसेशन म्यूटेशन का मासिक रोस्टर तैयार कर शिविर आयोजित करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया। साथ ही उन्होंने पोजेसन म्यूटेशन के लंबित मामलों को भी ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया।**बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सभी अंचल अधिकारियों को अपने स्तर से आवश्यक करवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को 144 से संबंधित प्रतिवेदन जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।*
Leave a comment