संतोष शर्मा
सोनारायठाडी / प्रखंड क्षेत्र के र +2उच्च विद्यालय सोनारायठाडी मे अध्ययनरत विज्ञान विषय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान का विषय सुचारू रूप से पढ़ाई नही होने के कारण छात्र-छात्राओं ने विज्ञान का शिक्षक का डिपटेशन रद्द करते हुए पुनः विद्यालय में वापस बुलाने का मांग किया है। जिसको लेकर विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने अभिजीत कुमार वर्मा,अनूप कुमार यादव, प्रकाश कुमार वर्मा, नीरज कुमार, मंटू कुमार मंडल, सिंटू कुमार , संतोष कुमार, श्याम कुमार, काजल कुमारी,पूजा कुमारी, रंजना कुमारी, ज्योति कुमारी समेत दर्जनों छात्र छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को लिखित आवेदन देते हुए विज्ञान के शिक्षक सौरभ गोयल को जल्द से जल्द विद्यालय में वापस बुलाने का मांग किया है। सभी छात्र-छात्राओं ने एक स्वर में कहा की विज्ञान का शिक्षक नहीं रहने के कारण हम लोग का पढ़ाई बाधित हो रही है ।विषय अनुसार विद्यालय मे शिक्षक नहीं हैं। इधर छात्रों ने पूर्व मंत्री हरिनारायण राय से भी शिक्षक का डिपटेंशन रद्द करते हुए वापस मूल विद्यालय में लाने की बात कहीं वहीं पूर्व मंत्री आश्वसन दिया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात कर शीघ्र समस्या को हल किया जाऐगा ।
Leave a comment