रामगढ़ जिले के बड़कागांव विधानसभा के पतरातू क्षेत्र की समाजसेविका निशि पांडेय ने आज आजसू पार्टी के सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है। बताते चलें कि समाजसेवी निशि पांडेय पिछले कई वर्षों से समाज के प्रति समर्पित है और बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में हजारों जरूरतमंदों को मदद करने का कार्य करते आई है जिससे क्षेत्र में लोगों के बीच लोकप्रियता भी देखें जा सकतें हैं। ऐसे में आज आजसू पार्टी से इस्तीफा देना आजसू पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति माना जा सकता है।निशि पांडेय पिछले विधानसभा चुनाव से पहले आजसू के विधानसभा उम्मीदवार रोशन लाल चौधरी को समर्थन देकर आजसू पार्टी में हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुई थीं। उन्होंने ज़ोरदार और प्रभावी तरीक़े से चुनाव में प्रचार भी किया था। जिसके कारण वोट प्रतिशत में इज़ाफ़ा हुआ था।हालांकि बाद में रोशन लाल चौधरी चुनाव हार गए थे। निशि पांडेय ने अपना इस्तीफा देते हुए कहा है कि वह खुद को पार्टी से अलग कर रही हैं। उन्होंने पूर्व में लोगों के समर्थन और आजसू की तरफ से मिले प्रस्ताव के बाद पार्टी का दामन थामा था। चुनाव के बाद उन्हें और उनके सहयोगियों को पार्टी के स्तर से कोई खास दायित्व नहीं दिया गया है जिससे कि वह आमलोगों के बीच जाकर आजसू पार्टी के विचारों को रखतीं। अब वह खुद ही अपने और सहयोगियों के सहयोग से पूर्व की तरह क्षेत्र में लोगों की सहायता करती रहेंगी। वह सक्रिय राजनीति करती रहेंगी और गरीबों तथा पिछड़ों आदि की मदद करने के लिए काम करती रहेंगी। निशि पांडेय ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों की मदद करना और उस घर में दीया जलाना है जहां सदियों से अंधेरा है। साथ ही किसानों को ऑर्गेनिक खेती करने को ले परामर्श, सहयोग और महिलाओं को स्वावलंबी बनाने को लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने एवं घरेलू सहयोग जानकारी सहित हरसंभव मदद करने पर काम किया जायेगा।
Leave a comment