रिपोर्ट आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ भामाशाह फाउंडेशन ने गहरा शोक संतप्त व्यक्त किया। हीराबा जैसी मां सभी बेटे को मिले। अमित साहू माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा के निधन पर भामाशाह फाउंडेशन ने गहरा शोक संतप्त व्यक्त किया है। भामाशाह फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि हीराबा जैसी मां सभी बेटे को मिले। हीराबा ने जिस प्रकार तपस्या और त्याग देकर इस दुनिया में मिसाल कायम की है। वैसे मां को शत शत नमन है। भामाशाह फाउंडेशन संस्थापक अध्यक्ष अमित साहू ने माननीय प्रधानमंत्री के अनुज पंकज मोदी को व्हाट्सएप के माध्यम से अपना शोक संतप्त व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर आपको सहन शक्ति प्रदान करें। शोक व्यक्त करने वालों में भामाशाह फाउंडेशन के निलेश गुप्ता, विनोद कुमार, पिंटू गुप्ता, विजय गोराई, सपन गोराई, सूरज गुप्ता, अरविंद साव, मुकेश कुमार, धीरज साव, सुरेंद्र साव, विशाल कुमार, समेत भामाशाह फाउंडेशन के अनेकों सदस्य शामिल है।
Leave a comment