
रामगढ़ /रामगढ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत आरा डुमरबेडा के अगरया टोला मे आज एक स्कूली वेन के चपेट मे आने से एक लगभग 5 साल के मासूम बच्चे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई बताया जाता है की समसाद आलम का पुत्र जेहाब आलम आरा कांटा इस्थित बाल विद्या मंदिर स्कूल मे LKG का छात्र था I बचा स्कूल के ही वेन से अपने घर आना जाना किया करता था I रोज की तरह आज भी स्कूल छुट्टी होने के बाद जेहाब आलम वेन मे बैठकर अपने घर पहुंचा और वेन से उतरकर जब अपने घर जाने लगा उसी दौरान उसी वेन के चपेट मे आने से बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई I ये खबर जंगल मे लगी आग की तरह फ़ैल गई देखते ही देखते लोगों का हुजूम जमा हो गया घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन और कुजू पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है ग्रामीण द्वारा वेन को अपने कब्जे में लेकर इंसाफ की मांग कर रहे है
मांडू डुमरबेडा से मोहम्मद साबिर की रिपोर्ट
Leave a comment