हजारीबाग: इचाक थाना क्षेत्र स्थित सीझुआ के पास एनएच 33 पर संचालित सलपर्णी पेट्रोल पंप के मैनेजर शंकर कुमार 36 वर्ष को अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। अपाची सवार नकाब पोस हथियार बंद दो अपराधियों ने शंकर के सीझूआ स्कूल के पास पहुंचते ही सर्विस रोड में गोली मारी। पहली गोली सिर में लगाते ही वह सर्विस रोड में बाइक के सहित गिर गया।जिसके बाद अपराधियों ने तडातड़ दो गोली और सिर में जड़ दिया।शंकर के सड़क पर गिरते ही अपराधि बाइक के डिक्की में रखे 11.50 लाख लुट कर एनएच के रास्ते नेशनल पार्क की ओर निकल गए।अचानक हुई गोलियों की बौछार से जहां आसपास में सन्नाटा छा गया।वहीं लोग स्तब्ध रह गए।लोग कुछ समझ पाते इससे पहले अपराधी बैंक जमा करने ले जा रहे साढ़े ग्यारह लाख लूटकर भाग गए।गोली लगने के बाद शंकर के सर्विस रोड में गिरने और उसे तड़पता देख राहगीरों ने घटना की सूचना दूसरे पंप कर्मियों को दिया।जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे अन्य कर्मियों ने पेट्रोल पंप मालिक और पुलिस को सूचना दिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और सड़क पर बेसुध पड़े पेट्रोल पंप मैनेजर शंकर कुमार को अस्पताल ले जा रहे थे इसी क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया।घटना को लेकर लोग अचंभित है। आस पास के व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है।लोगों ने कहा कि अपराधियों के ऐसी वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।घटना की खबर से सर्विस रोड पर लोगों की भीड़ जमा हो गया।
Leave a comment