
हजारीबाग की इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन स्थित हिंदुस्तान चौक पर शिवरात्रि को लेकर झंडा और चोंगा लगाने को लेकर दो समुदाय में भीषण झड़प हो गई जिसमें दोनों समुदायों के ओर से काफी पत्थरबाजी हुई । इस झड़प में दो मोटरसाइकिल, एक गाड़ी, एक टेंपो और विभिन्न वाहनों में आग लगा दिया गया है । वहीं एक दुकान में भी आग लगाया गया है कुछ लोगों को चोट भी पहुंची है जिन्हें हजारीबाग सदर अस्पताल इलाज हेतु ले जाया गया है ।

पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में की है वहीं झड़प को शांत कर दिया गया है बता दें कि छोटे से विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया जिसके कारण दोनों समुदाय में भीषण झड़प हो गई है । हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती घटनास्थल पर कर दी है वहीं अभी कोई भी अधिकारी इस पूरे मामले पर बोलने से बच रहे हैं अभी फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है ।

Leave a comment