इलाही बख्श कालोनी 32 लाख की चोरी
एंकर
घर के लोग दिल्ली इलाज के लिए गए हुए थे.
घर आकर देखा तो घर में चोरी हो गया है.
घर वाले जब घर पहुंचे तो उन्होंने अपने घर के ताले की चाभी खोजने का प्रयास किया जहां पर वह चाबी रखकर गए थे.
चाबी नहीं मिलने पर ताला को काटना पड़ा.
घर में प्रवेश करते ही घर के सारे सामान बिखरे हुए मिले.
परिवार वालों ने जब लॉकर देखा तो वहां भी खुला हुआ था और लॉकर में रखे सारे पैसे और जेवरात चोरी हो चुके हैं.
इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.
Leave a comment