रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के पतरातू मेन रोड निवासी होम्योपैथ चिकित्सक विमल इंदु कुमार तिवारी की 17 वर्षीय पुत्री सोनू शुभम की मौत दवा के अत्यधिक सेवन के कारण हो गई। मृतका के पिता ने बताया कि रोज दिनों की तरह सोनू सभी को खाना-पीना खिलाकर अपने कमरे में गई थी। जिसके बाद उसके कमरे का दरवाजा बंद पाया गया। आसपास के लोगों के सहयोग से जब दरवाजा तोड़कर देखा गया तो बदहवास हालत में सोनू का शरीर बिस्तर पर पड़ा हुआ था। जिसके बाद परिजनों ने सोनू को पतरातू सामुदायिक चिकित्सालय लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि मृतक ने किस चीज का और कौन सी दवा खाई है इसका पूरी तरह खुलासा नहीं हो पाई है। लेकिन क्षेत्र में कई लोगों द्वारा घटनाक्रम को लेकर अलग अलग चर्चाएं हैं।मामले को लेकर पतरातू पुलिस छानबीन में जुटी है। सोनू केंद्रीय विद्यालय पतरातु के 12वीं की छात्रा रही है।
Leave a comment