
भक्ति, उल्लास और श्रद्धा से गूंज उठा मंदिर परिसर
जय दादी की जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर,भक्ति और उल्लास की महक से सराबोर हुआ वातावरण

हजारीबाग
शहर के मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर में 27वां स्थापना दिवस बेहद हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया.इस अवसर पर आयोजित एक दिवसीय दादी उत्सव का भव्य आयोजन हुआ.मंदिर परिसर भक्ति और श्रद्धा से भक्तिमय हो गया कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 6:00 बजे राणी सती दादी की विशेष पूजा-अर्चना और पाटा पूजन से हुई। इसके पश्चात मंगला आरती के साथ एक दिवसीय उत्सव की विधिवत शुरुआत हुई। सुबह से ही मंदिर में दादी भक्तों का आगमन शुरू हो गया था और पूरे परिसर में दिव्यता का माहौल छा गया था। दोपहर 2 बजे से मंदिर प्रांगण में भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर कई महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी परिधान में सज-धजकर दादी की मंगल पाठ की। मंदिर के प्रधान पुजारी शशिकांत मिश्रा के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर पाठ विधिवत रूप से प्रारंभ करवाया. मंगल पाठ के दौरान इत्र उत्सव, जन्मोत्सव बधाई, हल्दी महोत्सव, सिंदूर उत्सव, मेहंदी उत्सव, गजरा उत्सव, चुनरी उत्सव तथा दादी पाठशाला जैसे अनेकों उत्सव का आयोजन किया गया। महिलाओं ने राणी सती दादी के जन्म से लेकर विदाई तक की सभी प्रमुख धार्मिक विधियों को बड़े ही श्रद्धाभाव और उत्साह से निभाया।
कार्यक्रम में विशेष आकर्षण रही धनबाद की सुप्रसिद्ध भजन गायिका मीनू चौधरी जिन्होंने दादी के जन्म से विदाई तक की संपूर्ण पाठ को मधुर भजनों के माध्यम से प्रस्तुत किया। अपने भजनों में उन्होंने दादी हमें तेरी…. ज़रूरत है, मेरी दादी आएगी….सब काम हो जाएगा जैसे अनुकूल भजनों को उन्होंने प्रस्तुत किया और दादी भक्त भजनों जमकर झूमते नज़र आए। पूरा मंदिर परिसर जय दादी की के जयकारों से गूंजता रहा। पाठ के दौरान दादी के जन्मोत्सव पर टॉफी का वितरण किया गया, वहीं दादी की विदाई के समय सुहाग पिटारी बांटी गई, जिसमें प्रतीकात्मक रूप से सुहाग की सामग्री दी गई, जो श्रद्धा और सौभाग्य का प्रतीक है। अंत में दादी की भव्य आरती के साथ मंगल पाठ संपन्न हुआ। धनबाद से पधारी सुप्रसिद्ध भजन गायिका को मंदिर कमेटी की ओर से चुनरी भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया वहीं इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से महिलाओं का सहयोग रहा मंदिर कमेटी ने सभी महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त किया. राणी सती मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया की दादी की असीम कृपा से दादी उत्सव भव्य रूप से संपन्न हुआ दादी का आशीर्वाद सभी श्रद्धालुओं पर और हजारीबागवासियों पर सदैव बनी रहे।
Leave a comment