रामगढ़ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आज सभा का आयोजन कर तीन छात्र को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बताते चलें कि गोस्वामी तुलसीदास जयंती के मौके पर विद्या विकास समिति , झारखंड की ओर से पूरे झारखंड प्रदेश के सभी विद्यालयों में सुलेख, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें स्थानीय विद्यालय के कक्षा पंचम की बहन निक्की कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चतुर्थ की बहन साक्षी सुमन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। वही निबंध प्रतियोगिता में कक्षा सप्तम की बहन विद्या रानी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कर पूरे झारखंड प्रदेश में परचम लहरा कर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया। मौके पर कला आचार्य विकास कुमार कुशवाहा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए बच्चों ने बहुत मेहनत की थी। वही प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी ने सभी बहनों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर शिशु मंदिर प्रमुख महेश्वर महतो के अलावा कुमकुम झा, पद्मावती सिंह, रीता तिवारी ,दयाशंकर उपाध्याय, प्राण रंजन कुमार ,श्रीकांत द्विवेदी, प्रवीण कुमार राय, वीणा कुमारी, बबीता कुमारी, सोमा चाकी,दुर्गेश कुमार, अंजू कुमारी,अनीशा रंजन ,बबीता रानी, शालू कुमारी आदि उपस्थित थे।
Leave a comment