पतरातु सुमित कुमार पाठक
विस्थापित-प्रभावित संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में रविवार PVUNLके विस्थापित-प्रभावित ग्रामीणों की बैठक कटिया सरना स्थल काली मन्दीर परिसर में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता आदित्य नारायण प्रसाद एवं संचालन संयुक्त रुप से प्रदीप महतो और कौलेश्वर महतो ने किया।
बैठक में सभी लोगों ने कहा कि पूरा झारखण्ड विस्थापन की समस्या को झेल रहा है। सरकार द्वारा कैबिनेट से विस्थापन आयोग विधेयक पारित करने के बावजूद आज तक इसका गठन नहीं करना चिंता जनक है। सरकार का स्पष्ट नीति नहीं होने के चलते ही NTPC जैसी औद्योगिक कम्पनीयां अंग्रेजों के ईस्ट इण्डिया कम्पनी की नीति अख्तियार कर कई तरह के षड्यंत्र करते हुए रैयतों को कुचल कर उद्योग को स्थापित करते हैं और विस्थापित- प्रभावित ठगे और छले जाते हैं।
उसके पश्चात् प्रबंधन को मजदूरों के शोषण की खुली छूट मिल जाती है। PVUNL पतरातू में खुले आम विस्थापित-प्रभावितों के साथ ही कार्यरत मजदूरों के ऊपर शोषण कर रहा है। PVUNL प्लांट में कार्य कर रहे ज्यादातर मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी तो नहीं मिलता है, अब एक-दो महीने के अंतराल में किसी न किसी कंपनी में एक्सीडेंट हो रहा है। सेफ्टी डिपार्टमेंट के द्वारा सेफ्टी के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जाता है।
अफसोस कि मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दिया जाता है। सेंट्रल लेबर कमिश्नर और फैक्ट्री इंस्पेक्टर PVUNL से इतना उपकृत हैं कि कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। मजदूरों के जान का कोई क़ीमत नहीं है। PVUNL में दुर्घटनाओं में कई मजदूर गंभीर रुप से घायल हो चुके हैं, कई तो जान गंवा चुके हैं। इसके दर्जनों उदाहरण हैं : गत् बर्ष प्रभु महतो का ड्यूटी के दौरान मृत्यु जिसे उचित मुआवजा भी नहीं मिला।
पूर्व में टेक्सल कम्पनी के न जाने कितने मजदूरों को अपाहिज़ बना चुका है। और अभी ताज़ा उदाहरण – हाल में ठेकेदार सर्वेश सिंह (मिथिला इंटरप्राइजेज), कनवर, टेक्सल और धाँधु इंफ़्रा में हुए एक्सीडेंट हैं। महारत्न PVUNL, इनका सेफ्टी विभाग बिलकुल फेल है। । सरकारी अधिकारी केवल अपना पैकेट भरने से मतलब रखते हैं।
इसीलिए आज के बैठक में स्पष्ट कहा गया कि PVUNL में अब तक हुए सारे दुर्घटनाओं का डाटा जूटा कर इंसाफ़ के लिए कार्रवाई हेतु मानवधिकार आयोग सहित सभी उचित फोरम पर लिखित ज्ञापन दिया जाएगा।
आज के बैठक में यह भी कहा गया कि NTPC बड़कागाँव, केरेडारी, और PVUNL पतरातू के विस्थापित-प्रभावितों को एक कर संयुक्त आंदोलन करने के लिए शीघ्र सभी आंदोलनकारीयों से सम्पर्क किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रुप से श्री कुमेल उरांव, राजा राम प्रसाद,अब्दुल क्यूम अंसारी, मनु मुंडा, सरोज गुप्ता, परमानन्द राजीव, आदि लोग मौजूद थे।
Leave a comment