झारखंड: झारखंड के सिमडेगा जिले में वैवाहिक विवाद को लेकर आयोजित पंचायत की बैठक में शामिल हुई एक महिला पर बैठक के बाद अज्ञात हमलावरों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। महिला की वैवाहिक स्थिति पर चर्चा के लिए पंचायत की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में शामिल होने के कुछ घंटे बाद ही महिला पर हमला किया गया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि महिला के गले पर चाकू के गंभीर घाव हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला परिषद सदस्य सेमरोम पॉल ने बताया कि यह घटना दो शादियों से जुड़ी है। उन्होंने बताया कि ओडिशा की रहने वाली पीड़िता एक शादीशुदा व्यक्ति के साथ उसकी दूसरी पत्नी के तौर पर रह रही थी, जिसके कारण परिवार में अक्सर झगड़ा होता रहता था। इस मुद्दे पर मंगलवार को बांसजोर थाना अंतर्गत पहाड़टोली में पंचायत की बैठक बुलाई गई थी और बैठक के कुछ घंटे बाद ही महिला पर हमला कर दिया गया और उसे पास के जंगल में फेंक दिया गया।
Leave a comment