
आज दिनांक 06.08.2024 को फ़ाइलेरिया उन्मूलन से संबंधित कार्यशाला आयोजित हुई।
इस कार्य शाला में ,नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेंद्र लाल,उप नगर आयुक्त ज्योति सिंह, सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार, अनिल पांडेय, कार्यपालक अभियंता रमेश सिंह, सहायक अभियंता आनंद भूषण,नगर प्रबंधक राजीव रंजन, लेमांशु कुमार ,मो महफूज आलम, कनीय अभियंता , प्रधान सहायक निरंजन सिंह, हेड जमादार दीपक कुमार, सभी जमादार, सभी टिपर ड्राइवर इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, प्रशिक्षक उपस्थित थे।
नगर आयुक्त ने बताया कि 10 अगस्त से 25 अगस्त तक फ़ाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है।10 अगस्त को बूथ पर अभियान के शुरुआत होगी।सभी से आग्रह है कि फ़ाइलेरिया का डोज़ निश्चिंत रूप से ले , क्योंकि सावधानी ही इसका उपाय है।एक बार फ़ाइलेरिया हो जाने पर इसका इलाज संभव नही है।ये डोज़ हर साल एक बार लगातार ,तीन वर्षों तक दिया जाएगा । नगर आयुक्त ने वार्ड जमादारों को इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने का निदेश दिया।
इसके अतरिक्त विशेसज्ञ ने बताया कि बर्तनो , टायर, नारियल के खोल के जमे पानी ड़ेंगू के मच्छर जन्म लेता है, इसके संदर्भ में नगर आयुक्त ने आदेश दिया के , इस्तेमाल के बाद सभी विक्रेता नारियल को चार भाग में काट कर ही फेके , आदेश का अनुपालन नही करने पर इनपर आर्थिक दंड आरोपित किया जाए।
स्वन्त्रता दिवस को देखते हुए , सभी मुख्य सड़क की साफ सफाई, महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई ,सजावट करने का निदेश नगर आयुक्त ने दिया।
Leave a comment