हजारीबाग/दारू: आगामी आस्था के महापर्व छठ को लेकर दारू प्रखंड में तैयारियां चरम पर हैं। इसी क्रम में बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैजनाथ प्रसाद एवं दारू थाना प्रभारी इक़बाल हुसैन ने बक्शीडीह छठ घाट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी का ध्यान खींच लिया — थाना प्रभारी इक़बाल हुसैन ने बिना किसी झिझक के खुद कुदाल उठाई और घाट की सफाई में जुट गए। उनकी इस पहल से मौजूद लोग हैरान भी हुए और प्रेरित भी।
थाना प्रभारी ने कहा,
“छठ महापर्व हमारी आस्था, स्वच्छता और अनुशासन का प्रतीक है। स्वच्छ घाट ही श्रद्धालुओं की सच्ची सेवा है।”
इस दौरान एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद ने भी घाट की सफाई व्यवस्था, सुरक्षा और रोशनी के प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि घाटों की स्वच्छता और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने अधिकारियों की इस पहल की खुलकर सराहना की। ग्रामीणों का कहना था कि अधिकारी जब स्वयं सफाई अभियान में हाथ बँटाते हैं, तो जनता को भी समाजसेवा और जिम्मेदारी का सही संदेश मिलता है।
बक्शीडीह छठ घाट पर इस तरह की “स्वच्छता और सेवा की मिसाल” ने पूरे क्षेत्र में सकारात्मक माहौल बना दिया है — जहां प्रशासन और जनता मिलकर आस्था के इस पर्व को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने में जुटे हैं।
Leave a comment