रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के जनता नगर पतरातु में बाइक सवार घात लगाए अज्ञात अपराधकर्मी ने एक महिला के गले से सोने का चेन व मंगलसूत्र की छिनतई कर ली । इस संबंध में आज पीड़ित महिला ज्योति देवी ने पतरातु थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं पीड़ित महिला ने बताया कि उनके पति मुकेश पांडे सीमा जो सुरक्षा बल में कार्यरत हैं जिनका पोस्टिंग लद्दाख में है। वह पीटीपीएस जनता नगर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर घर लौट रही थी। इसी दौरान उनके आवास ईटी-90 के गली से बाइक पर सवार दो हेलमेट पहने अज्ञात युवक ने महिला के गले से चेन व मंगलसूत्र लूट लिया। जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख बताई जा रही है। जब महिला शोर मचाने लगी तो अपराधियों ने उसका गला दबा दिया। पीड़िता ज्योति देवी जब तक कुछ समझ पाती दोनों बाईक सवार अपराधकर्मी घटनास्थल से फरार हो गए।ज्ञात हो रामगढ़ थाना क्षेत्र में भी एक महिला के साथ बाइक सवार दो अज्ञात अपराधकर्मी ने सोने का चेन छिनतई की थी अभी एक सप्ताह भी बित पाई है और पतरातु में सेम उसी तरह का घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है।जिसके बाद पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
Leave a comment