राज्य के 25000 जन बितरण बिक्रेताओं को पिछले एक बर्ष में बितरित किये गये अनाजों का सैंकड़ों करोड़ रूपये का भुगतान राज्य सरकार द्वारा नहीं किये जाने पर राज्य के बिक्रेता अब बितरण व्यवस्था को बनाए रखने में असमर्थ होते जा रहे हैं,
परिस्थितियां ऐसी बना दी गई है कि राशन डीलरों को न तो सही वजन में अनाज दिया जाता है,न ही समय पर कमीशन का भुगतान किया जाता है और न ही बकाये कमीशन का भुगतान ही किया जाता है,उस पर तुर्रा यह कि सभी लाभार्थियों को अनाज समय पर सही सलामत देने की जिम्मेदारी भी निभानी है,
राज्य में हजारों कवींटल अनाज की कटौती का कोपभाजन राज्य के बिक्रेताओं को बनाया जा रहा है ,जिसके लिए अलग नैरेटिव तैयार किया गया है,एसोसिएशन इसका कड़ा बिरोध करती है,
एसोसिएशन का स्पष्ट मत है कि खाद्धानों के सही हिसाब नहीं रखने के लिए प्रथम दृष्टया गुदाम प्रबंधन,N.I.C.और DSD की तिकड़ी जिम्मेदार है जिस पर उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए,
एसोसिएशन द्वारा इसकी जानकारी बिभाग को समय समय पर दिये जाने के बावजूद बिभाग कभी अपने अंदर झांक कर नहीं देखती,उनकी नजर में राज्य के नीरीह बिक्रेता ही सब कुछ के लिए जिम्मेवार हैं,
एक बिक्रेता की जितनी आय नहीं उससे ज्यादा उसे ई पॉश के रिपेयरिंग और इलेक्ट्रॉनिक भार मापक यंत्र के रिपेयरिंग में वसूला जा रहा है,
घटिया मशीनों की खरीद और पुराने होते जा रहे 2 G के इ पॉश मशीनों से डीलर तंग और तबाह होते जा रहे हैं,
सरकार को बार बार आगाह किये जाने ,यहां तक कि बिभाग के मंत्री महोदय से दर्जनों बार इसकी शिकायत के बावजूद इनकी तंद्रा नहीं टूटती,
आज बिभाग के मंत्री का राज्य के बिक्रेताओं के साथ किये जा रहे सौतेले व्यवहार के कारण राज्य का प्रत्येक बिक्रेता और स्वयं सहायता समूह तंग और तबाह हो रहा है और सामुहिक इस्तीफा देने जैसे निर्णय लेने को मजबूर हो रहे हैं,इनके साथ हुई वार्ताओं का कोई फलाफल नहीं निकलता,न तो ये समय पर कमीशन दिला पाते हैं,न ही कमीशन बढ़ाते हैं ,इनके निर्णय के कारण आज सैंकड़ों बिक्रेताओं के परिवार भूखों रहने को मजबूर हो रहे हैं जिनके परिजनों की मृत्यु हो जाने के कारण उनके आय का साधन समाप्त हो गया,
इन परिस्थितियों में राज्य के बिक्रेताओं को त्योहारों के पुर्व बकाये राशि का भुगतान करते हुए आने वाले केबिनेट में कमीशन में बृद्धि करने और अनुकंपा को पुर्ववत जारी रखे जाने कीX मांग माननीय मुख्यमंत्री महोदय से की जाती है,
नंदु प्रसाद
प्रदेश उपाध्यक्ष /जिला अध्यक्ष
सुनिल कु सिंहा
प्रदेश सचिव/जिला महासचिव हजारीबाग
Leave a comment