रांची : रांची के सदर अस्पताल में मंगलवार दोपहर एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई, जब एक गर्भवती महिला ने इमरजेंसी गेट के पास ही बच्ची को जन्म दिया। यह स्थिति राज्य में 108 एंबुलेंस सेवा की हड़ताल के कारण उत्पन्न हुई, जिससे मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में भारी कठिनाई हो रही है। प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को उसके परिजन ई-रिक्शा (टोटो) के माध्यम से अस्पताल लेकर पहुंचे, क्योंकि आसपास कोई एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी। अस्पताल परिसर में पहुंचते-पहुंचते महिला की स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई। मुख्य गेट पर तैनात सुपरवाइजर अजीत कुमार और ट्रॉली मैन सुमित खेस ने हालात की गंभीरता को भांपते हुए तत्काल महिला को लेबर रूम तक पहुंचाने की कोशिश की और ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ को भी तत्काल बुलाया गया।
हालांकि, तब तक पीड़ा इस हद तक बढ़ चुकी थी कि महिला को अस्पताल के अंदर ले जाना संभव नहीं था। ऐसे में अस्पताल से साफ कपड़ा मंगवाया गया और सीढ़ियों पर ही एक अस्थायी घेरा बनाकर वहीं प्रसव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। नर्सों ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही प्रसव कराते हुए बच्ची की गर्भनाल काटी। इसके बाद जच्चा को लेबर रूम और फिर वार्ड में स्थानांतरित किया गया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, मां और नवजात बच्ची दोनों की स्थिति फिलहाल स्थिर और स्वस्थ है।
Leave a comment