रामगढ़ जिले के पतरातु थाना क्षेत्र ग्राम दाढ़ीडीह स्थित पुलिस एटीएस एवं अमन साहू गिरोह मुठभेड़ में हुई गोलीबारी कांड का उद्भेदन की गई।संगठित अपराधिक गिरोहों के फंडिंग, आर्थिक स्रोतों अपराध से अर्जित किए हुये संपत्ति का पता लगाने तथा इन गिरोहों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने के संदर्भ में पुलिस मुख्यालय के द्वारा दिये गये आदेश के निमित एण्टी०एस०. झारखण्ड लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में दिनांक 17.07.2023 को एण्टी०एस०. झारखण्ड द्वारा राँची एवं रामगढ़ जिले में विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में ए०टी०एस० टीम एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से ( 1 ) हजारीबाग बडकागांव थाना काण्ड सं0 156 / 2023 ऋत्विक कंपनी के पदाधिकारी की हत्या एवं राँची जिला अरगोड़ा थाना काण्ड सं0 261 / 2023 “अरगोड़ा क्षेत्र में फायरिंग’ में वांछित गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के शार्प शूटर चंदन साव, उम्र 28 वर्ष पे० लोकनाथ साव, सा०-सांकुल, शाह टोला, थाना- पतरातु जिला- रामगढ़ को ओरमांझी थाना क्षेत्र के ग्राम दड़दाग से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त रामगढ़, हजारीबाग एवं लातेहार के लगभग 08 काण्डों में आरोपित था। उक्त के पास से रिवाल्वर 01 जिंदा कारतूस 05 (7.65एम०एम०) मोबाईल- 04, मोटरसाईकिल – 01 एवं अन्य कागजात बरामद किये गये (2) वारीश अंसारी उम्र 28 वर्ष, पेठ- यूनुस अंसारी, सा०-सांकुल, थाना- पतरातु जिला – रामगढ़ को पतरातू से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त विभिन्न थानों के 03 काण्डों में आरोपित तथा 02 काण्डों में वांछित था। उक्त के पास से देशी पिस्टल-01, जिंदा कारतूस 02 (7.65एम0एम0), मोबाईल-01 मोटरसाईकिल 01 आदि बरामद किया गया तथा (3) सोनू कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता- दिलीप कुमार, पता-कुज्जू ट्रांसपोर्ट नगर थाना-माण्डू, जिला-रामगढ़ को ओरमांझी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त के पास से मोबाईल- 02 आदि बरामद किया गया।तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध ए०टी०एस० थाना कांड सं0-06/2023, दिनांक- 17.07.2023, धारा-413/414/467/ 468 भा0द0वि० एवं 25 (1-A ) / 25-1(a) (b)/25 (6) / 25 (7)/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।उपरोक्त तीनों अपराधकर्मी गैंगस्टर अमन साहू के नाम पर कोल कंपनियों केअधिकारी तथा अन्य व्यापारियों को जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी के रूप में उनसेमोटी रकम वसूलने का काम करते थे।उल्लेखनीय है कि छापामारी अभियान के क्रम में दिनाक 17.07.2023 को लगभग 08 बजे रामगढ़ जिला अन्तर्गत पतरातू थाना क्षेत्र के पालू-दाढ़ीडीह-महुआमोड़ पर एण्टी०एस० टीम के साथ गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के गुर्गो का मुठभेड़ हो गया, जिसमें ए०टी०एस० के पुलिस उपाधीक्षक श्री नीरज कुमार एवं उनकी टीम के पु०अ०नि० सोनू साहू घायल हो गए. जिनका ईलाज राँची के मेडिका अस्पताल में चल रहा है।उल्लेखनीय यह भी है कि राज्य में सक्रिय संगठित अपराधकर्मियों के विरूद्धए०टी०एस० की कार्रवाई सख्ती के साथ जारी रहेगी एवं संगठित अपराध में शामिल किसी भी अपराधकर्मी तथा उनको शरण देने वाले व्यक्तियों को बक्शा नही जायेगा।गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम :–1. गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के शार्प शूटर चंदन साव, उम्र 28 वर्ष पै० लोकनाथ सावसा०- सांकुल, शाह टोला, थाना-पतरातु जिला- रामगढ़। 2. वारीस अंसारी उम्र 28 वर्ष, पे० यूनुस असारी सा० साकुल, थाना- पतरातु जिला – रामगढ़ । 3. सोनू कुमार, उम्र 21 वर्ष पिता- दिलीप कुमार पता-कुज्जू ट्रांसपोर्ट नगर थाना-माण्डु,जिला-रामगढ़।जप्त समग्रियों की सूची :-1. रिवाल्यार-1. देशी पिस्टल 01. 7.65 एमएम का जिंदा कारतूस – 07, मोबाईल फोन- 07 ( मोटरसाईकिल-02- जप्त
Leave a comment