रामगढ़ । रामगढ़ जिले के बरकाकाना पुलिस ने मो सऊद हत्याकांड का खुलासा कर मुख्य दो आरोपी एबाद उर्फ आबाद और असफाक अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा, इससे पुर्व बरकाकाना पुलिस ने एक आरोपी अफताब अंसारी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, और आज दो आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है,इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई,
बता दें कि मृतक सऊद के पिता सयूब अंसारी द्वारा 8/7/25 को आवेदन दी गई थी एबाद उर्फ आबाद और अफताब अंसारी ने मो सऊद की हत्या कर ग्राम पीरी स्थित अमान अंसारी के बंद पड़े चिमनी ईंट भट्टे के डग के अंदर छूपा दिया है,दिए गए आवेदन पर दिनांक-13.07.2025 को अभियुक्त आफताब अंसारी को गिरफ्तार की गई उसके निशानदेही पर घटना के दिन उसके द्वारा पहने हुए जींस एवं टी-शर्ट को उसके घर से बरामद किया गया, जिसे दिनांक 14.07.2025 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
अनुसंधान के क्रम में गठित टीम के द्वारा दिनांक-16.07.2025 को प्राथमिकी अभियुक्त एबाद उर्फ आबाद और असफाक अंसारी को भी पुलिस ने ओरमांझी से गिरफ्तार कर लिया है और उसके निशानदेही पर ग्राम मसमोहना नदी से काण्ड में प्रयुक्त चाकु घटना के दिन अपने पहने हुए कपड़ा एवं घटनास्थल के समीप फेंका हुआ मृतक का जुता को बरामद किया गया है। अन्य अभि० असफाक अंसारी, पिता समीर अंसारी, सा० इरबा, थाना-ओरमांझी, जिला राँची को ग्राम पीरी स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया गया है। दोनो अभियुक्तो के द्वारा आफबात अंसारी के साथ इस काण्ड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है।
बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने बताया कि घटना में शामिल सभी तीनों आरोपी को बीएनएस व हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दी गई है।
आपको बता दें पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार के दिशा-निर्देश पर श्री गौरव गोस्वामी सहायक पुलिस अधीक्षक, सह-अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पतरातु के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया। गठित दल के द्वारा अनुसंधान के क्रम में दिनांक-13.07.2025 को अभियुक्त आफताब अंसारी, पिता मो० शाहीद अंसारी, ग्राम पीरी से सख्ती से पुछताछ किया गया,
जिसमें उसके द्वारा अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बतायं की अभियुक्त आफताब अंसारी एबाद उर्फ आबाद, पिता-मुस्ताक अंसारी, ग्राम डुडगी के साथ मिलकर दिनांक-06.07.2025 को शाम में मोहर्रम के जुलुश से सऊद को साथ लेकर सुलेशन का नशा करने के लिए ग्राम पीरी कर्बला रोड सुलेशन का नशा किये फिर वे तीनो सऊद को उसके पास रखे मिनी ट्रक को मोहर्रम के बाद चोरी-छिपे कहीं ले जा कर कटवाने की बात कही तो सऊद ने मना कर दिया मेरा मालिक मुझपर बहुत ज्यादा भरोसा करता है।
इसी बात को लेकर सऊद और एबाद उर्फ आबाद के बीच लड़ाई होने लगा, लड़ाई-झगड़ा के क्रम में अभियुक्त आफताब अंसारी एवं एबाद उर्फ आबाद के द्वारा चाकु से सऊद के पेट एवं गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर लाश को अमान अंसारी के बन्द पड़े चिमनी ईटभड्डा के डग के अन्दर छुपा दिया।
Leave a comment