विष्णुगढ़।
अवैध बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अब कोई नरमी नहीं! झारखंड ऊर्जा विकास निगम के निर्देश पर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की टीम ने विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के कई गांवों में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाकर बिजली चोरों की कमर तोड़ दी।
कनीय अभियंता प्रदीप प्रजापति के नेतृत्व में चली इस ऐतिहासिक कार्रवाई में 12 लोगों को रंगे हाथ अवैध बिजली चोरी करते पकड़ा गया, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर क्षतिपूर्ति राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है। कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
🚨 इन पर गिरी विभाग की गाज
भूताही मुरगावों, जमुनिया डैम, नवादा और पगार कुसुंभा गांवों से पकड़े गए बिजली चोरों में शामिल हैं —
चंदर यादव, बैजनाथ मंडल, असलम, इरसाद अहमद, असलम अंसारी, मो. हफीज, किताबुन निशा, गुलाम मुस्तफा, रहमत अंसारी, मैनेजर अंसारी, तौफीक अंसारी और मुबारक अंसारी।
सभी को अवैध रूप से बिजली उपयोग करते पाया गया और मौके पर ही कार्रवाई करते हुए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
🔥 प्रदीप प्रजापति की सख्ती से मचा हड़कंप
कनीय अभियंता प्रदीप प्रजापति ने साफ शब्दों में कहा —
“राजस्व की क्षति किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपभोक्ताओं को जागरूक करने और ईमानदार उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए आगे भी छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।”
उनकी सख्त कार्यशैली और तेज कार्रवाई से बिजली चोरों में डर का माहौल है।
👮♂️ छापेमारी टीम में शामिल रहे
इस धुआंधार अभियान में अभियंता प्रदीप प्रजापति के साथ
अभय सिंह, दीपक कुमार महतो, संतोष कुमार पटेल समेत कई कर्मी मौजूद रहे।
⚠️ चेतावनी साफ है
अब बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं। विभाग पूरी ताकत से मैदान में उतर चुका है।
ईमानदार उपभोक्ताओं के हक की रक्षा और सरकारी राजस्व की सुरक्षा के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
विष्णुगढ़ में अब बिजली चोरी नहीं — सिर्फ कानूनी कनेक्शन चलेगा!
Leave a comment