हजारीबाग नया बस स्टेंड के समीप वादी अनीश रविदास, पिता- प्रदीप रविदास, ग्राम नवाडीह कला, थाना- पदमा ओ०पी०, जिला हजारीबाग के द्वारा एक आवेदन दिया गया जिसमे दो बाइक सवार अपराधकर्मी के द्वारा वादी का मोबाईल छीन लेने के आरेप मे कांड दर्ज कर त्तपश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी के द्वारा एक अपराध कर्मी सुरज कुमार गुप्ता, उम्र करीब 23 वर्ष, पिता- जीतन साव, पता- बाबा पथ हुरहुरु, थाना- सदर बडा बाजार जिला- हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया है एवं छिना गया दो मोबाईल बरामद किया गया। सुरज कुमार गुप्ता, के निशानदेही पर चोरी का एक और मोबाईल बरामद किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम1. सूरज कुमार गुप्ता, उम्र लगभग 23 वर्ष, पुत्र जीतन साव, पता-बाबा पथ हुरहुरू,बरामद समान1. चोरी हुए तीन मोबाइल फोन
छपामारी दल मे मुख्य रूप से पु०अ०नि० बिट्टू रजक, प्रभारी बडा बाजार ओ०पी०,पु०अ०नि० अनुपम प्रकाश, बडा बाजार ओ०पी०,पु०अ०नि० सुधीर कुमार, बडा बाजार ओ०पी० शामिल थे।
Leave a comment